गुरदासपुर में नशे के खिलाफ सर्च अभियान:DIG बोलें- 1200 नशा तस्कर पिछले 10 महीनों में गिरफ्तार; 850 केस दर्ज
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
पंजाब सरकार की 'युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम के तहत गुरदासपुर में एक बड़ा सर्च अभियान चलाया गया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के डीआईजी अखिल चौधरी की अध्यक्षता में जिले के 12 हॉटस्पॉट इलाकों में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान दाना मंडी के स्लम एरिया में प्रवासियों की झोपड़ियों की भी जांच की गई और संदिग्धों से पूछताछ हुई। डीआईजी अखिल चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस अभियान के तहत पिछले 10 महीनों में 850 नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1200 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑपरेशन में एसएसपी गुरदासपुर आदित्य और सभी थानों के एसएचओ व पुलिस बल शामिल थे। DIG बोले- नशे के आदी युवाओं को मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा DIG ने यह भी बताया कि नशे के आदी युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है, ताकि वे बेहतर भविष्य बना सकें। गुरदासपुर पुलिस द्वारा शुरू किए गए 'सेफ पंजाब' हेल्पलाइन नंबर पर मिली सूचनाओं के आधार पर 300 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। डीआईजी चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान से नशे की तस्करी करने वाले तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि नशे की घुसपैठ को रोका जा सके।



