होशियारपुर में गैस सिलेंडर से भड़की आग:घर का सामान जला, दमकल ने पाया काबू, परिवार के लोग सुरक्षित
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
होशियारपुर जिले के हाजीपुर की किला कॉलोनी में एक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस घटना में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे और कोई जनहानि नहीं हुई।वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हाजीपुर थाना प्रभारी हर प्रेम भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जांच कर साक्ष्य जुटाए । फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें 112 नंबर पर आग लगने की सूचना मिली थी।



