होशियारपुर में AAP नेता की गोलियां मारकर हत्या:दोस्त घायल; अपनी दुकान पर बैठे थे, बाइक पर आए 3 बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पंजाब के होशियारपुर में AAP नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उनका दोस्त घायल हो गया। AAP नेता बलविंदर सिंह सतकरतार (60) की मियानी गांव में हार्डवेयर की दुकान है। गुरुवार शाम को बाइक पर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वारदात शाम करीब 4 बजे पर हुई। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन अज्ञात हमलावर दुकान के बाहर पहुंचे। बाइक सवार एक हमलावर बाहर खड़ा रहा, जबकि दो नकाबपोश सीधे दुकान के अंदर घुस गए। हमलावरों ने बिना कोई बात किए अपनी पिस्तौल से बलविंदर और लखविंदर पर 7 राउंड फायरिंग की। सीने में गोली लगने से मौके पर हुई मौत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली बलविंदर सिंह के सीने के आर-पार हो गई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, लखविंदर सिंह के कंधे में गोली लगी है। स्थानीय लोग दोनों को तुरंत टांडा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने बलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, लखविंदर सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस वारदात की सूचना मिलते ही टांडा के डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा और एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस आसपास की दुकानों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों के भागने के रूट का पता लगाया जा सके। इसके साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमले का कारण क्या है। बलविंदर सिंह सतकरतार का नहीं था कोई विवाद जानकारी के अनुसार, बलविंदर सिंह सतकरतार आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता थे, हालांकि वे पार्टी में किसी पद पर नहीं थे और न ही उन्होंने कभी कोई चुनाव लड़ा था। अब तक किसी तरह की धमकी, रंजिश या विवाद की बात सामने नहीं आई है।



