होशियारपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:बाजू में लगी मिली सुईं, परिजनों का आरोप- पुलिस के मदद से बिक रहा नशा
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
होशियारपुर जिले के मुकेरिया स्थित उमरपुर गांव में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अजय गिल के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने अजय को देखा तो वह बेहोश पड़ा था और उसकी बाजू में एक सुई लगी हुई थी। अजय की मां ने भी इस बात की पुष्टि की है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। नशे के सौदागरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई गांव के लोगों ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पंजाब की युवा पीढ़ी इसी तरह बर्बाद होती रहेगी। पंजाब पुलिस के सहयोग से बिक रहा नशा परिवार ने सरकार से अनुरोध किया है कि यदि नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो नौजवान पीढ़ी खत्म हो जाएगी। परिवार का यह भी कहना है कि पंजाब पुलिस भी नशे बेचने वालों के साथ मिली हुई है। मृतक की मां ने पहले भी नशे बेचने वालों से अपने बेटे को नशा न देने का आग्रह किया था।



