होशियारपुर में ट्रक ने युवती को कुचला:दोनों पैर कटे, स्कूटी पर सवार होकर जा रही, टायरों के नीचे आई

होशियारपुर के महिलपुर में एक सड़क दुर्घटना में एक युवती ने अपने दोनों पैर गंवा दिए। बजरी से लदे एक ओवरलोडेड ट्रक ने युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के टायरों के नीचे आ गई। महिलपुर के मेहमदोवाल निवासी 26 वर्षीय लखविंदर कौर शुक्रवार को अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। वह महिलपुर के पास किसी काम से जा रही थी, जेसे ही वह चौराहे पर पहुंची तो पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने लखविंदर की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटर अनियंत्रित होकर ट्रक के टायरों के नीचे आ गई, जिससे युवती के दोनों पैर कट गए। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत महिलपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। ओवरलोडिड वाहनों से हो रहे हादसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि महिलपुर क्षेत्र में ओवरलोडेड टिपरों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों का आरोप है कि इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि पुलिस ओवरलोडेड टिपरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती और न ही उनके चालान काटती है।