इटली में होशियारपुर के युवक की मौत:5 महीने पहले गया था; पिता बोले- परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
होशियारपुर के दसूहा स्थित गांव खोले के 24 साल के ट्विंकल रंधावा की इटली के शहर लीदो दा लेविनियो में मौत हो गई है। ट्विंकल पांच महीने पहले ही बेहतर भविष्य की तलाश में इटली गया था। इस खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ट्विंकल के पिता जगीर सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और ट्विंकल छोटा था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जगीर सिंह ड्राइवर का काम करते हैं और उन्होंने कर्ज लेकर ट्विंकल को इटली भेजा था। जगीर सिंह के अनुसार, दो दिन पहले उन्हें इटली से फोन आया था। साथ रहने वाले लड़कों ने पिता को दी मौत की सूचना ट्विंकल के साथ रहने वाले अन्य लड़कों ने उन्हें ट्विंकल की मौत की सूचना दी। पिता ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी ट्विंकल से फोन पर बात हुई थी और वह बहुत खुश था। अचानक मौत की खबर से परिवार को संदेह है कि ट्विंकल के साथ कुछ गलत हुआ है। ट्विंकल के परिवार ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से इस मामले की गहन जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि ट्विंकल के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद की जाए, ताकि उसका पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा सके।



