होशियारपुर में ज्वैलर्स से 1.25 करोड़ की लूट, CCTV:लोहड़ी की रात एक दर्जन बदमाशों ने शटर तोड़कर की वारदात
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पंजाब के होशियार पुर में लोहड़ी की रात मुकेरिया-तलवाड़ा रोड स्थित जॉय ज्वैलर्स की दुकान में बड़ी लूट की वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने दुकान से करीब 1.25 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य तैयार माल लूट लिया। एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। दुकान मालिक अनुज महाजन ने बताया कि उन्होंने हर दिन की तरह शाम को दुकान बंद की थी। देर रात दुकान के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ अज्ञात लोगों की मौजूदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और शोकेस व काउंटर में रखे आभूषण और ग्राहकों का सामान गायब था। दुकानदार और स्थानीय विधायक जंगी लाल महाजन सहित अन्य लोगों ने इसे चोरी नहीं, बल्कि सुनियोजित लूट बताया है। उन्होंने पुलिस से इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है। सूचना मिलते ही एसएचओ दलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।



