होशियारपुर सड़क हादसे में 4 की मौत, एक घायल:कार-पनबस की टक्कर, हिमाचल के रहने वाले मृतक, अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे

होशियारपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 5वां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।यह दुर्घटना 10 जनवरी को सुबह 6:30 बजे दासुहा मार्ग और अड्डा दो सड़कों के पास हुई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक पनबस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हिमाचल से आ रही थी कार बता दे कि हादसा उस वक्त हुआ जब हिमाचल से आ रही कार होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी, तभी दसूहा से आ रही पनबस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गई। झुग्गियों पर जा चढ़ी बस वहीं इसके बाद वह नजदीकी झुग्गियों पर जा चढ़ी। हालांकि वहां कोई नहीं रहता था, जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के एसएचओ किरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को चालू कराया। अमृतसर एयरपोर्ट से जा रहे थे मरने वाले युवक हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। इनमें ऊना के चलेट गांव के सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार शामिल हैं। घायल युवक का नाम अमित कुमार है।मरने वाले चारों अपने भतीजे को विदेश के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंचे व्यक्ति ने बताया कि भतीजे को दुबई जाना था। कार में 4 मेरे भाई थे, इन चारों की मौत हो गई। मरने वालों में एक आर्मी से रिटायर्ड था और ड्राइवरी कर रहा था। बाकी 3 खेतीबाड़ी करते थे।