47 दिन पहले आप नेता दलजीत राजू पर हुई फायरिंग:पुलिस के हाथ खाली,सुधीर-स्वीट्स पर फायरिंग,फगवाड़ा में दहशत, लोग बोले कारोबार कामयाब होना गुनाह
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जालंधर के नजदीकी शहर फगवाड़ा 12 तारीख की सुबह फगवाड़ा में स्थित एस. सुधीर स्वीट्स की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद आज पूरा दिन दुकान पर राजनीतिक नेताओं, शहर के कारोबारियों और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। इसी बात चर्चा पुलिस का बदमाशों में डर खत्म हो गया। आप नेता दलजीत राजू फायरिंग के बाद करीब 47 में दिन दूसरी घटना हूई। दलजीत राजू मामले पुलिस के हाथ खाली है। लोग बोले पंजाब में सफल कारोबारी बनाना गुनाह नेताओं और शहरवासियों में सहम का माहौल शहर के कारोबारियों में इसी बात की चर्चा है। पंजाब में रह का अपने कारोबार को कामयाब करना एक गुनाह बन गया है। 12 तारीख को एक तरफ मुख्यमंत्री लोगों को पंजाब में नए कारोबार खोलने के प्रेरित करदे नजर आए। लेकिन दूसरी तरफ जन लोगों के कारोबार ठीक चल रहे हैं उनको बदमाशों की ओर से गोलियां चला कर पहले डराया जाता है फिर फिरोती मांग कर उनकी खून पसीने की कमाई ले जा रहे हैं। शहर के सभी पाटियों राजनेता पहुंचे दुकान पर दुकान पर पहुंचे नेताओं में सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व सांसद सोम प्रकाश, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल, मार्किट कमेटी चेयरमैन तविंदर राम, अशोक भाटिया समेत कई प्रमुख नेता शामिल रहे। सभी ने राजिंदर सुधीर को हौसला दिया वो उनके साथ उनके साथ धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर आप सांसद डाक्टर राजकुमार ने एसएसपी कपूरथला को कहा जल्द से जल्द बदमाशों को पता लगा उनको सलाखों के पीछे धकेला जाए। सभी के बीच एक ही चर्चा रही कि कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत राजू के घर पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं, लेकिन अब तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसएसपी के दावे, लेकिन नतीजा शून्य दलजीत राजू पर हुए हमले के बाद जब एसएसपी कपूरथला गौरव तुरा से बातचीत की गई थी, तब उन्होंने मीडिया को बताया था कि पुलिस को बड़े सुराग मिल गए हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, 47दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी अब भी फरार हैं। इससे लोगों में यह धारणा बनती जा रही है कि बदमाश पंजाब पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं। फायरिंग के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सुधीर स्वीट्स पर फायरिंग की घटना के बाद आज एसएसपी कपूरथला गौरव तुरा खुद फगवाड़ा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस के पास कई अहम इनपुट हैं और गोलीबारी करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।जब उनसे दलजीत राजू पर हुए हमले की जांच को लेकर अपडेट पूछा गया, तो उन्होंने वही रटा-रटाया जवाब दोहराया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। सुनील जाखड़ ने सरकार पर उठाए सवाल वहीं, पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा कि पंजाब में खुलेआम फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जाखड़ ने फगवाड़ा की घटना को आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया। फिलहाल, लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से फगवाड़ा और आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस की ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर मौजदू लोगों ने बताया एक पर्ची फेंक कर गए बदमाश इस बात की पुष्टि पुलिस ने अभी तक नहीं की यह क्या मामला है फिरोती का मामला है जा रजंश का मामला है। एसएसपी ने इस बात से साफ इनकार कर दिया यह कोई रंजिश का मामला है। लेकिन फिरोती की बात इनकार किया लेकिन सुबह मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाशों की ओर से एक पर्ची फेंकी गई थी। उस पर 2 मुसलिम नाम लिखे हुए थे। लेकिन पुलिस फिरोती के मामले गोल मोल कर गई। क्या है दलजीत राजू पर फायरिंग का मामला आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत राजू घर पर 27 नंवबर को फायरिंग हुई थी पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता पर 25 राउंड फायरिंग हुई थी। दो बाइक सवार गैंगस्टरों ने AAP नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग की और 5 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी देकर गए थे। दरअसल, युद्ध नशा विरोधी कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर गैंगस्टरों ने पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। फायरिंग के चलते घर के दरवाजे के शीशे पर बड़े-बड़े होल हो गए थे। फायरिंग के बाद बदमाश धमकी भरी चिट्ठियां फेंक गए। पर्चियों पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।



