जालंधर के मीडिया समूह पर PPCB-लेबर डिपार्टमेंट की कार्रवाई:होटल में शराब पिलाने का लाइसेंस रद्द, बिजली काटी, बठिंडा में प्रिंटिंग यूनिट की जांच
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
जालंधर के एक मीडिया हाउस पर पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और लेबर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है। मीडिया समूह से जुड़े अलग-अलग बिजनेस पर जांच के लिए टीमें पहुंचीं। PPCB और एक्साइज डिपार्टमेंट ने बस स्टैंड के पास बने होटल की बिजली सप्लाई काटकर उसके शराब पिलाने के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। मीडिया हाउस की मैनेजमेंट का दावा है कि ये कार्रवाई टारगेट बनाकर की गई है। होटल का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। पंजाब के दो विभागों की इस कार्रवाई के खिलाफ गवर्नर को लेटर लिखा गया है। ये कार्रवाई गुपचुप तरीके से हुई। मीडिया हाउस के दफ्तर में 2 दिन पहले लेबर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की और कर्मचारियों के लेखा-जोखा से संबंधित दस्तावेज चैक किए। इसके बाद पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने होटल पर कार्रवाई की। यहां नियमों का हवाला देकर बिजली का कनेक्शन कटवा दिया गया। इसके साथ ही होटल को सील करने की प्रक्रिया अपनाई गई। यही नहीं कंपनी की बठिंडा स्थिति प्रिंटिंग यूनिट में भी कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि यहां गेट पर तैनात कर्मचारी ने जब टीम को अंदर जाने की वजह पूछी तो उसे पीटा गया। गेट नहीं खोला गया तो सीढ़ियां लगाकर टीम अंदर गई। एक्साइज और पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई एक्साइज विभाग का दावा है कि मीडिया समूह की होटल मैनजेमेंट ने तय शराब कोटे से ज्यादा का यूज किया है। इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि यहां से एक्सपायरी शराब मिली है। अभी तक विभाग की तरफ करवाई गई FIR की कॉपी सामने नहीं आई है। इसलिए दैनिक स्टेट समाचार किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता। मीडिया समूह की मैनेजमेंट का कहना है कि उनके जालंधर, लुधियाना और बठिंडा स्थित प्रिंटिंग इकाइयों पर फैक्ट्री विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छापेमारी की। यहां लेबर लॉ और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच की गई। पंजाब में मीडिया समूह पर दूसरी कार्रवाई बता दें कि इससे पहले भी 2024 में पंजाब पुलिस ने मीडिया समूहों की गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। बम की अफवाह और सिक्योरिटी कारण बताते हुए पंजाब पुलिस ने अखबार की ढुलाई करने वाली गाड़ियों को रोक लिया। रास्ते में अखबार को उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई। इससे विभिन्न मीडिया समूहों को पाठकों तक अखबार पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। अब नए साल में ये पहली कार्रवाई है। जानें मीडिया पर कार्रवाई को लेकर किसने क्या कहा ये प्रैस की आजादी का गला घोंटने वाला कदम भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ये प्रेस की आजादी का गला घोंटने वाला कदम है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह आपातकाल जैसा दौर है। सच लिखने वालों को डराया जा रहा है। हमारा एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करेगा। प्रताप सिंह बाजवा बोले-सरकार आलोचना सहने की ताकत खो चुकी पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि भगवंत मान सरकार आलोचना सहने की ताकत खो चुकी है। जो मीडिया संस्थान उनकी नाकामियों को उजागर कर रहे हैं, उन्हें पुलिस और टैक्स विभागों के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। सुखबीर बादल ने कहा-राजनीतिक प्रतिशोध की हद शिरोमणि अकाली दल ने सुखबीर बादल के हवाले से एक्स पर लिखा कि ये राजनीतिक प्रतिशोध की हद है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मशीनरी का इस्तेमाल कानून व्यवस्था सुधारने के बजाय मीडिया को दबाने में कर रही है। पंजाब सरका ने किया आरोपों का खंडन आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है। सरकार का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रेस की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी संस्थान आबकारी, पर्यावरण या श्रम कानूनों का उल्लंघन करे। यह कोई राजनीतिक कार्रवाई नहीं, बल्कि नियमों के उल्लंघन पर लिया गया कानूनी एक्शन है।



