शिलान्यास पत्थर से पार्षद का नाम गायब होने पर भाजपा ने मेयर-कमिश्नर को घेरा
- Admin Admin
- Jan 22, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर वार्ड-84 के ज्वाला नगर पार्क में बीते दिन मेंटेनेंस काम के उद्घाटन के बाद लगे शिलान्यास पत्थर को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। मौजूदा भाजपा पार्षद गुरदीप सिंह भट्टी का नाम पत्थर न डालकर हारे हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक का नाम लिखने पर बुधवार को पूर्व विधायक केडी भंडारी के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम कमिश्नर और मेयर वनीत धीर से मुलाकात की। पार्षद गुरदीप सिंह फौजी ने इस कार्रवाई को प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। हालांकि निगम कमिश्नर ने शिलान्यास पत्थर पर मौजूदा पार्षद का नाम नियमानुसार डलवाने का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि नार्थ हलके में सड़क, सीवरेज और पार्कों के अनेक काम पेंडिंग हैं। भंडारी ने आरोप लगाया कि निगम द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जहां आप के पार्षद हैं, वहां 40 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात हैं, जबकि भाजपा पार्षदों के वार्डों को जानबूझकर इग्नोर किया जा रहा है।



