रेरू पिंड में झड़प, युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, घायल, जांच जारी

भास्कर न्यूज | जालंधर थाना डिवीजन-8 के अंतर्गत आते रेरू पिंड मोहल्ला हरगोविंद नगर में मामूली कहासुनी के बाद तीन युवकों ने 22 वर्षीय युवक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान राजू वर्मा पुत्र धनीराम वर्मा के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित राजू ने बताया कि वह अपने एक मित्र से मिलने के लिए उसके घर जा रहा था। जब वह मकान के पास पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद तीन युवकों शिवम, सत्यम और पापड़ ने उसे रास्ता रोककर टोक दिया। आरोपियों ने राजू से बहस शुरू कर दी और कहा कि वह इस तरफ क्यों आ रहा है और उसे वापस चले जाना चाहिए। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों आरोपियों ने राजू पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल गई है और पीड़ित के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।