दीपक बाली ने परगट सिंह का डिबेट चैलेंज किया स्वीकार:बोले किसी भी मुद्दे पर बहस को तैयर,जब मर्जी बुला ले मुझे मै तैयार हूं
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जालंधर के आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव दीपक बाली ने जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह द्वारा कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गाली-गलौच कर संबोधित करने की कड़ी निंदा की है। दीपक बाली ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की भाषा निंदनीय है और यह परगट सिंह की राजनीतिक सोच को दर्शाती है। दीपक बाली ने कहा कि परगट सिंह द्वारा पार्टी के कैबिनेट मंत्री, जिला प्रधान और वरिष्ठ नेताओं को अपमानजनक शब्द कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि परगट सिंह की भाषा और व्यवहार हमेशा बनावटी और ड्रामेबाजी से भरा रहा है, लेकिन अब उनकी असलियत जनता के सामने आ गई है। इसके साथ ही दीपक बाली ने परगट सिंह की ओर से दिए गए डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि वे पंजाब के आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक किसी भी मुद्दे पर खुली बहस के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चैनल पर, किसी भी मंच पर तुरंत डिबेट करवाई जा सकती है। दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब के मुद्दों से जुड़े हुए हैं और जमीन से जुड़े सवालों पर राजनीति करते हैं, न कि गाली-गलौच और नाटकबाजी से। उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं को पहचान चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब भी देगी।



