कंगनीवाल वेईं पर पुल, नकोदर-जगराओं रोड के निर्माण की मांग उठाई, ज्ञापन सौंपा
- Admin Admin
- Jan 22, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर/किशनगढ़ बुधवार को किसानों, मजदूर, स्टूडेंट्स और युवाओं ने जंडियाला-जालंधर रोड स्थित गांव कंगनीवाल वेईं पर पुल और नकोदर-जगराओं रोड के निर्माण की मांग की। इस संबंध में उन्होंने डिप्टी कमिश्नर के नाम मुख्यमंत्री फील्ड अफसर नवदीप सिंह को मांगपत्र सौंपा। सदस्यों ने कहा कि कंगनीवाल वेईं वाला पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और कई दिनों तक सड़क बंद भी रही। उस समय वेईं पर नया पुल बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इसके कारण अब किसी भी समय जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसलिए नए पुल का निर्माण तुरंत शुरू किया जाए। वहीं, सदस्यों ने कहा कि नकोदर-जगराओं रोड पर गड्ढे और धूल-मिट्टी के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शाहकोट में टोल लगने के कारण बहुत से भारी वाहन इस सड़क से गुजरते हैं, जिससे सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। यह सड़क मंड क्षेत्र को जगराओं और नकोदर से जोड़ती है। खराब सड़क के कारण आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है। उधर, नूरमहल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शुरू करवाने के लिए किसान, मजदूर, स्टूडेंट, कर्मचारी और युवा संगठनों ने डिप्टी डीईओ (सेकेंडरी) राजीव जोशी को मांगपत्र सौंपा है। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रमनदीप कौर और यूनियन लीडर जुलेखा, रूरल वर्कर्स यूनियन पंजाब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट हंस राज पबवान ने कहा कि अलग-अलग सरकारें आईं, लेकिन किसी भी सरकार ने नूरमहल के सरकारी स्कूल को चलाने की कोशिश नहीं की। दिल्ली मॉडल का नारा लगाकर सत्ता में आई मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार को भी सत्ता में आए चार साल हो गए हैं। सरकारी स्कूल न चलने का फायदा सीधे तौर पर प्राइवेट एजुकेशन संस्थानों को हो रहा है। स्कूल के कुछ कमरे भी बनवाए गए हैं। 16 करोड़ की ग्रांट भी मिल गई है, लेकिन अब तक वहां काम शुरू नहीं हुआ है। डिप्टी डीईओ ने कहा कि स्कूल का इंस्पेक्शन करने के बाद अप्रैल में सेशन शुरू करने पर विचार करेंगे। ग्रांट के खर्च के बारे में पीडब्ल्यूडी को मैप बनाकर दे दिया गया है। इस मौके पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के स्टेट लीडर मास्टर कुलविंदर सिंह जोसन, कीर्ति किसान यूनियन के प्रेसिडेंट संतोख सिंह संधू, सुरजीत सिंह समरा, देश भगत यादगार कमेटी की सीनियर ट्रस्टी सुरिंदर कुमारी कोछड़ मौजूद रहे।



