पंजाबी सिंगर दिलजीत ने बताया बॉर्डर-2 फिल्म क्यों की:पहले बॉर्डर देखने के पैसे नहीं मिले, सेखों का नाम आया तो बिना स्क्रिप्ट पढ़े हां कही

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 23 जनवरी को रिलीज हो रही अपनी फिल्म बॉर्डर-2 से पहल बॉर्डर फिल्म से जुड़े किस्से साझा किए हैं। इंस्टा पर 58 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर दिलजीत ने बताया कि जब बॉर्डर फिल्म आई तो पैसे न होने से वह इसे सिनेमा में नहीं देख पाए थे। दिलजीत ने बताया कि, तब गांव से कई दोस्त शहर में फिल्म देखने के लिए गए थे। उन्होंने बहुत बाद में ये फिल्म देखी थी। बॉर्डर देखने के बाद ही उनको सैनिकों के जीवन का पता चला। उन्होंने बताया कि उनके मौसा भी फौजी रहे हैं। इसलिए बचपन से सैनिकों के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। बॉर्डर-2 के शूट के दौरान रोडवेज की बस में यात्रा करते हुए उन्होंने अपने पिता को भी याद किया। रोडवेज के साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया। बता दें कि, दिलजीत दोसांझ के पिता रोडवेज विभाग में नौकरी करते थे। दिलजीत ने फिल्म पर कहीं अहम बातें... दिलजीत बोले-फ्लाइंग ऑफिसर पंजाब के थे इसलिए भी हां कर दी दिलजीत ने कहा कि सबको फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के बारे में पता होगा ही, अगर नहीं भी है तो उनके बारे में पढ़ना चाहिए। दिलजीत ने कहा कि जब से लोगों को पता चला है कि वह फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, तब से लोगों को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी और जागी है। खासकर युवा पीढ़ी में। दिलजीत ने कहा कि सबको फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के बारे में बढ़ना चाहिए। बॉर्डर फिल्म करने के पीछे एक कारण ये भी था कि फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों अपने बंदे हैं, उनका किरदार निभाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। जानें बॉर्डर 2 में किसने किसका किरदार निभाया लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभाएंगे सनी देओल बॉर्डर-2 फिल्म में तीनों सेनाओं के साहस की असली कहानियां हैं। इसमें नौसेना, थल सेना, वायु सेना के महान नायकों की गाथा देखने को मिलेगी। फिल्म में सनी देओल 6 सिख रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर, वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया (3 ग्रेनेडियर्स) अहान शेट्टी INS खुखरी के लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत जबकि दिलजीत दोसांझ वायु सेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के किरदार को पर्चे पर जीवंत करेंगे। 1971 के युद्ध में शहीद हुए थे फ्लाइंग ऑफिसर सेखों फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों लुधियाना के इसवाल के रहने वाले थे। वे भारतीय वायु सेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता हैं। 1971 के युद्ध के दौरान अकेले होने के बावजूद दुश्मन के दो विमानों को मार गिराया। विमान क्षतिग्रस्त से वे शहीद हो गए।