भास्कर न्यूज | जालंधर/शाहकोट पंजाब सरकार द्वारा राज्य से गैंगस्टरों के खात्मे के लिए चलाए गए अॉपरेशन ‘प्रहार’ के तहत बुधवार को पुलिस ने गढ़ा में कार्रवाई कर 70 संदिग्ध राउंडअप किए हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में पुलिस बल ने तलाशी अभियान चलाया। बीते दिन भी इसी मुहिम के तहत 50 लोगों को राउंडअप किया गया था, जिनमें से 15 के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उन्हें जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए 70 व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। गैंगस्टरों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 भी जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति पुलिस को जानकारी दे सकता है। पुलिस ने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वहीं, शाहकोट में अधिकारियों के बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि मंगलवार को गांव सोहल जगीर के पास एक एनकाउंटर में दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। 6 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से 10 लोग गैंगस्टरों को पनाह देते थे। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 56 लोगों की पहचान की गई है, जो विदेश से खुद को गैंगस्टर बता रहे हैं। शाहकोट में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते एसएसपी विर्क।



