जालंधर पहुंचा गोल्डन हट का नगर कीर्तन:धार्मिक ग्रंथों की हो रही बेअदबियों पर कानून बनाने की मांग, 15 जनवरी को अमृतसर पहुंचेगी संगत
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
जालंधर में हरियाणा के गोल्डन हट के राणा नगर कीर्तन के साथ जालंधर पहुंचे। समाना से गुरु की वहीर (पैदल यात्रा) निकाली गई, जो आज जालंधर पहुंचा है। यात्रा में शामिल संगत अमृतसर तक पैदल चलकर जाएंगे। 1 जनवरी से शुरू यात्रा 15 जनवरी को अमृतसर पहुंचेगी। इस नगर कीर्तन को लेकर राणा ने कहा कि भाई गुरजीत सिंह खालसा को 15 महीने पूरे हो चुके हैं। वह 12 अक्टूबर 2024 से 400 फीट ऊंचे टावर पर बैठे हुए हैं। गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी न हो और इसके लिए कानून बनाया जाए। राणा ने कहा कि बेअदबी के अधिकतर मामले पंजाब से सामने आए हैं। पंजाब में बढ़ रही हैं बेअदबी की घटनाएं राणा ने कहा कि शहीदों की धरती पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन आज पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में पंजाब सरकार ने बेअदबी को लेकर जल्द कानून बनाने का आश्वासन दिया है। राणा ने कहा कि हमारे गुरुओं ने परिवार का बलिदान दे दिया है, लेकिन कानून बनाने को लेकर 3 सरकारें दावे कर चुकी हैं और अभी तक किसी ने कानून नहीं बनाया। हालांकि उम्मीद है कि आप सरकार जल्द इस पर कानून बनाएगी।



