जालंधर के बलदेव नगर में नाई की दुकान पर हमला:मालिक के सामने तोड़फोड़ से इलाके में दहशत, पुलिस ने जांच शुरू की
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
जालंधर के मुस्लिम कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले बलदेव नगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नाई की दुकान पर अचानक हमला कर दिया गया। यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हमलावर बिना किसी बहस या चेतावनी के दुकान में घुसे, तोड़फोड़ की और दुकानदार पर हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए नाई की दुकान के मालिक वीरू ने बताया कि वह दुकान के अंदर बैठा हुआ था, तभी अचानक कुछ युवक दुकान में घुस आए। उन्होंने किसी तरह की कोई बात नहीं की और सीधे दुकान के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने दुकान के शीशे, सामान और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया। दुकानदार के अनुसार, हमलावरों के हाथों में डंडे थे, जिनसे उन्होंने हमला किया और कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग भी सहम गए। घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए पीड़ित ने बताया कि हमलावरों से उसकी पहले कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था और न ही किसी तरह की कहासुनी हुई थी। हमला इतना अचानक था कि उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की कर रही जांच पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की और उसे थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



