जालंधर के भार्गव कैंप में दो पक्षों में झगड़ा:ईंट-पत्थर चले, चिट्टा बेचने के आरोप, पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि इलाके में भारी हंगामा मच गया। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर ईंटें और पत्थर बरसाने के आरोप लगाए गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ता चला गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर की ओर ईंटें और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कई लोगों ने मिलकर घर पर बरसाईं ईंटें पीड़ित पक्ष की एक लड़की ने बताया कि राजू, भालू समेत 5 से 6 अज्ञात लोगों ने उनके घर पर ईंटें बरसाईं। उनका कहना है कि आरोपियों ने न सिर्फ पथराव किया, बल्कि इलाके में जमकर गालियां भी निकालीं और हंगामा मचाया। देर रात गालियां देता रहा स्थानीय लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष का एक नौजवान देर रात इलाका निवासियों को गालियां देता रहा। लोगों ने यह भी कहा कि वह खुद को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में नौकरी करने वाला बताकर धमकियां देता है, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्टा हुए घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग आरोपी को घर से नीचे आने के लिए कहते रहे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौच हुई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि संदीप पाहवा की ओर से शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। चिट्टा बेचने के आरोप को किया खारिज दूसरे पक्ष ने अपने ऊपर लगे चिट्टा बेचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि वह श्री राम कमेटी का सदस्य है और पिछले 15 वर्षों से धार्मिक सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं। बिरादरी को गालियां निकालने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कोई सबूत हैं तो सामने लाए जाएं। दूसरे पक्ष ने यह भी कहा कि अगर उनके परिवार को किसी तरह का नुकसान होता है, तो इसके लिए संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।



