जालंधर वेस्ट के भार्गवों कैंप में युवक की मौत:परिजनों ने बोला- चिट्टे के ओवरडोज से हुई मौत, पुलिस मामले की कर रही जांच
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जालंधर वेस्ट के भार्गवों कैंप इलाके में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत का कारण चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज बताया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाना भार्गवों कैंप पहुंचकर प्रदर्शन किया और इलाके में नशा तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मिथुन नाम का युवक घर से बाहर निकला था, लेकिन कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिथुन की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मिथुन का चल रहा था इलाज परिजनों का कहना है कि युवक पहले भी नशे की गिरफ्त में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। परिवार ने कई बार उसे समझाने और सही रास्ते पर लाने की कोशिश की, लेकिन इलाके में आसानी से उपलब्ध नशे ने उसकी जान ले ली। नशा तस्करों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई मौत की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य थाना भार्गवों कैंप पहुंचे और वहां जमकर रोष जताया। परिजनों का आरोप है कि उनके इलाके में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई वहीं, पीड़ित परिवार ने मांग की है कि इलाके में सक्रिय नशा तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह का दर्द न झेलना पड़े। यह घटना एक बार फिर जालंधर में नशे के गंभीर खतरे को उजागर करती है।



