जालंधर में श्री राम चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन:आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का आरोप, पुतला फूंका, मान सरकार विरोधी नारे लगाए
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
जालंधर में श्री राम चौक पर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सिख गुरुओं के कथित अपमान को लेकर किया गया, जिसमें बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार और आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान “मान सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए और सीएम आतिशी का पुतला भी फूंका गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि सिख गुरुओं के अपमान को हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने किया। बड़ी संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिख समाज की भावनाओं के साथ बार-बार खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सिख गुरुओं को लेकर दिए गए शब्दों से पंजाबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी के विरोध में यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया, जिसे बाद में दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का पुतला फूंककर समाप्त किया गया। बीजेपी नेता ने आप सरकार पर कसा तंज इस मौके पर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सिख गुरुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हों। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सिख गुरुओं के बारे में गलत टिप्पणियां की गई थीं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पुलिस-प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करे मनोरंजन कालिया ने आगे कहा कि किसी भी नेता को यह अधिकार नहीं है कि वह सिख गुरुओं या किसी भी धर्म के महापुरुषों के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बचा है और अगर पुलिस-प्रशासन सरकार के दबाव में आकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगा, तो जनता इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी



