जालंधर में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार का किडनैप:बेरहमी से पिटाई कर अधमरा छोड़ा, पूरी रात पड़ा रहा बेहोश, आरोपियों की गिरफ्तारी मांग
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय स्थित एसडीएम दफ्तर जालंधर-1 में तैनात चौकीदार को किडनैप करके युवकों ने बेरहमी से मारपीट की। घायल चौकीदार की पहचान आनंद किशोर के रूप में हुई है। आनंद ने बताया कि 2 युवक बहाने से उसे अपने साथ ले गए और चहेड़ पुल के पास उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा हालत में छोड़ गए। डीसी ऑफिस क्लास फोर इम्प्लाइज यूनियन के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि आनंद किशोर रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। देर रात 2 युवक उसके पास आए और उसके बेटे के एक्सीडेंट होने का बहाना बनाकर उसे साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे अगवा कर चहेड़ पुल के पास ले जाकर बुरी तरह पीटा और बेहोश हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। सिविल अस्पताल में भर्ती है आनंद किशोर अमरजीत ने बताया कि आनंद किशोर पूरी रात वहीं बेहोश पड़ा रहा। सुबह एक राहगीर ने उसे देखा और उसके घर सूचना दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे तुरंत जालंधर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में घटना फगवाड़ा क्षेत्र में होने के कारण उसे फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो अमरजीत सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ इस तरह की वारदात बेहद गंभीर है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रभजोत, विशाल गिल, सुनीता, प्रेमलता, सीमा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



