जालंधर के अपरा बाइपास पैदल जा रहे आमदी मारी टक्कर:गोपाल वासी इंदिरा कॉलोनी,कई फीट दूर जा गिरा,जिससे उसे गंभीर चोटें आईं,हालत नाजुक

जालंधर के अपरा बाइपास रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गोपाल वासी इंदिरा कॉलोनी अपरा अपने घर के बाहर बाइपास रोड पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि गोपाल कई फीट दूर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल अपरा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल फिल्लौर रेफर किया गया। फिल्लौर से हालत गंभीर होने पर गोपाल को सिविल अस्पताल फगवाड़ा और बाद में सिविल अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया गया। फिलहाल अस्पताल में गोपाल की हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं, अपरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।