जालंधर में धुंध के कारण कार नाले में गिरी:ड्राइवर और साथ बैठे युवक का बचाव, डीएवी कॉलेज के पास हादसा, लोगों ने निकाले बाहर

जालंधर में रविवार को घना कोहरा है। कोहरे के चलते सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी है। इसके चलते जालंधर सिटी में एक कार ड्राइवर को रोड न दिखने के कारण नाले में चली गई। कार में दो लोग सवार दे, दोनों की जान बच गई। मौके पर लोगों ने एकत्रित होकर कार को नाले से बाहर निकालने में मदद की। बता दें कि जालंधर सिटी में देर रात 9 बजे ही घनी धुंध छा गई थी। इस बीच DAV कॉलेज के पास गंदे नाले में कार गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय व्यक्ति परविंदर सिंह ने बताया कि धुंध के कारण रोड दिखाई नहीं दिया जिससे कार नाले की तरफ चली गई प्रशासन की लापरवाही, सड़क पर नहीं था रिफ्लेक्टर परविंदर सिंह ने बताया कि घटना के दौरान कार में 2 लोग सवार थे। प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि सड़क पर कोई भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया, जिसके कारण धुंध ज्यादा होने के चलते गाड़ी गंदे नाले में चली गई। व्यक्ति ने बताया कि अभी कार चला रहे लड़के के बारे में पता नहीं चल पाया है कि वह कहां के रहने वाले है।