जालंधर में कुत्ते ने बाइक सवार गिराए, CCTV:गली से निकलते हुए कुत्ता काटने को दौड़ा, बाइक गिरी तो भागा, लोगों ने बचाया
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
जालंधर शहर के वार्ड नंबर 23 में लावारिस डॉग के कारण बाइक सवार गिर गए। घटना अजीत नगर की गली नंबर-5 की है। यहां से गुजर रहे बाइक सवारों को गली में घूर रहा कुत्ता काटने के दौड़ा। कुत्ते से खुद को बचाने की हड़बड़ी में बाइक चलाने वाला संतुलन खो बैठा। इससे बाइक एक घर के गेट के आगे गिर गई। घटना रविवार दोपहर बाद की है। बाइक सवारों ने गिरने के बाद शोर मचाया जिससे कुत्ता भाग गया। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बाइक खड़ी की और लावारिस कुत्तों को लेकर रोष जताया। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि यहां गलियों में लावारिस कुत्ते घूमते रहते हैं। इनके कारण एक महीने में लगभग 20 घटनाएं हो चुकी हैं। अमृतपाल बोले-शिकायत दी है, कोई हल नहीं निकला अमृतपाल ने बताया कि यहां गली में लावारिस कुत्ते घूमते रहते हैं। कुछ समय पहले ही मुझे भी कुत्ता काट चुका है। एक हफ्ता पहले मोहल्ले के कौंसलर को शिकायत दी थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। कौंसलर ने भरोसा दिलाया था कि लावारिस कुत्तों का जल्द हल निकाल दिया जाएगा। 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने की थी सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (15 जनवरी) को लावारिस कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। अदालत ने कहा, 'बच्चों या बुजुर्गों को कुत्तों के काटने, चोट लगने या मौत के हर मामले में हम राज्य सरकारों से भारी मुआवजा दिलवाएंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले 5 सालों में नियमों को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया। कोर्ट ने कहा, 'लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने वालों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगर आपको इन जानवरों से इतना प्यार है, तो इन्हें अपने घर क्यों नहीं ले जाते। ये कुत्ते सड़कों पर क्यों घूमते रहें, लोगों को काटें और डराएं। उन्हें हम ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। इंफोग्राफिक में पढ़ें आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का रुख



