जालंधर में नशे के खिलाफ कॉसो ऑपरेशन:15 संदिग्ध इलाकों में चेकिंग, तस्करों पर कार्रवाई, घर-घर तलाशी अभियान, पुलिस ड्रग्स सप्लायरों को निशाने

जालंधर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने आज बड़े स्तर पर कॉसो ऑपरेशन चलाया। इस दौरान शहर के 15 संदिग्ध इलाकों में चेकिंग की गई और ड्रग्स सप्लायर व तस्करों पर कार्रवाई की गई। जालंधर में आज (शुक्रवार) 9 पुलिस द्वारा कॉसो ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान शहर के विभिन्न संवेदनशील और संदिग्ध इलाकों में पुलिस टीमों ने सघन जांच की। मौके पर पहुंची स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत देओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही विशेष मुहिम के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स सप्लायर और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध इलाकों में घर-घर जांच की गई कॉसो ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध इलाकों में घर-घर जांच की गई। पुलिस ने नशे से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काबू किए गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत कार्रवाई की जाती है और उन्हें जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाता है। वहीं, पकड़े गए तस्करों को एक मौका भी दिया जाता है कि वे धारा 64-ए के तहत आवेदन दायर कर नशा छोड़ने की प्रक्रिया अपनाएं। छोटी मात्रा में नशा रखने वालों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जाता है और नशा मुक्त होने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है। शहर में कुल 15 जगहों पर चेकिंग की जा रही स्पेशल डीजीपी ने बताया कि शहर में कुल 15 जगहों पर चेकिंग की जा रही है। इस अभियान में 14 पुलिस थानों के एसएचओ, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा वेस्ट हलके में भी विशेष कॉसो ​​​​​​ऑपरेशन चलाया गया। एसीपी मनमोहन लाल ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार लड्डी मोहल्ले सहित अन्य इलाकों में घरों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध इलाकों में हर सप्ताह इस तरह की कार्रवाई की जाती है और आज पूरे शहर में नशे के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया है।