BJP का दावा-जांच में सही निकला आतिशी का VIDEO:सिख गुरुओं पर अपमानजन टिप्पणी, जालंधर में FIR, मोहाली FSL ने वीडियो से छेड़छाड़ बताई थी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
दिल्ली की आप MLA और पूर्व CM आतिशी के विधानसभा में सिख गुरुओं पर की गई टिप्पणी के वीडियो का विवाद अभी थमा नहीं है। शनिवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पंजाब की मोहाली फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट को चैलेंज किया है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इसी वीडियो की जांच करवाई जो सही निकली। वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। पंजाब में अपनी साख बचाने के लिए आप सरकार ने जालंधर में उनके नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। एक दिन में मोहाली FSL से वीडियो की जांच करवाकर कोर्ट में पेश कर दी। जालंधर सेशन कोर्ट ने इस मामले में जो फैसला दिया है वो पुलिस और FSL मोहाली की तरफ से दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर दी है। कोर्ट तो वही फैसला देगा जैसी उसे रिपोर्ट और सबूत पेश किए जाएंगे। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वीडियो से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है। वीडियो की रिपोर्ट पब्लिक कर दी गई है। आतिशी की वीडियो को लेकर विस स्पीकर ने कहीं अहम बातें



