आतिशी वीडियो मामलाः सिरसा बोले-बिना वॉयल सैंपल लिए जांच कराई:अभी तक वीडियो नहीं मांगी, AI से कर ली जांच, जालंधर में दर्ज हुई थी FIR

दिल्ली में आप की MLA आतिशी पर लगे सिख गुरुओं के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जालंधर कोर्ट से आए वीडियो हटाने के फैसले के बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठाए। सिरसा ने कहा कि पंजाब सरकार ने आतिशी को बचाने के लिए बिना ऑडियो सैंपल के ही वीडियो की फोरेंसिक जांच करवा ली। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वीडियो सैंपल ही नहीं है तो कैसे पता चला कि आवाज किसकी है। सिरसा ने कहा कि आतिशी के बचाने के लिए केस दिल्ली वर्सेज पंजाब सरकार हो गया है। पंजाब सरकार दिल्ली के अपनी विधायक को बचाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है। सिरसा ने वीडियो जारी कर कहीं अहम बातें ​​​​​​​ दिल्ली विधानसभा में गुरुओं के अपमान मामले में आतिशी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है AAP-दा जिस फोरेंसिक जांच की आम आदमी पार्टी बात कर रही है, उसका सच यह है कि न तो आतिशी का वॉयस सैंपल लिया गया, न ही उनको बुलाया गया दूसरी ओर, जब पटियाला के SSP की ऑडियो वायरल हुई, तो कोर्ट ने उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए। लेकिन पंजाब पुलिस खुद कोर्ट में यह स्वीकार कर रही है कि उनके पास कोई वॉयस सैंपल मौजूद नहीं है, इसलिए वे फोरेंसिक जांच कर ही नहीं पा रहे हैं। अब सवाल ये है जब वॉयस सैंपल है ही नहीं, तो फोरेंसिक जांच आखिर किस आधार पर की गई?