जालंधर हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण-आग,चालक बचा:चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर हुई घटना, फायीर ब्रिगेड ने बुझाई आग
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
जालंधर-अमृतसर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार चालक समय रहते बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर हुई। कार चालक अश्वनी कुमार लंम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा था। इसी दौरान अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। चालक ने कार रोककर बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन बोनट नहीं खुल पाया। कुछ ही पलों में कार में आग लग गई। आग लगते देख पास स्थित एक फैक्ट्री से दो युवक मदद के लिए आए और सिलेंडर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के अधिकारी विशाल ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। आग ज्यादा फैल चुकी थी, जिस कारण दो दमकल गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसे क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और कार चालक पूरी तरह सुरक्षित है।



