जालंधर के माता रानी चौक पर हादसा:तेज रफ्तार कार ने परिवार सवार वाहन को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार

जालंधर के माता रानी चौक पर देर रात एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार से आई एक कार ने परिवार सवार दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सामने वाली कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयरबैग खुल गए। हादसे के समय कार में छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात माता रानी चौक पर अचानक तेज स्पीड में आई एक कार ने साइड में धीमी गति से चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। कार में पूरा परिवार मौजूद था हादसे में जिस कार को टक्कर लगी, उसमें पूरा परिवार सवार था। कार में छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। चालक लापरवाही से चला रहा था कार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद आरोपी चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय मौके से फरार होना ही बेहतर समझा। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए फरार कार का नंबर नोट कर लिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही भार्गों कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों की पुलिस करेगी जांच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ड्रिंक एंड ड्राइव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। पुलिस मामले की कर रही जांच फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले से जुड़ी कोई भी नई जानकारी सामने आने पर उसे तुरंत अपडेट किया जाएगा।