जालंधर में सड़क विवाद ने लिया हिंसक रूप:मर्सिडीज सवार युवकों ने एक्टिवा सवार को पीटा, सिर में गंभीर चोट, 12 टांके लगे

जालंधर के संविधान चौक से आइकोनिक मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर देर रात गुंडागर्दी की गंभीर घटना सामने आई है। मामूली ट्रैफिक विवाद के बाद कार सवार युवकों ने एक्टिवा सवार युवक के साथ मारपीट की, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर 12 टांके लगे हैं। देर रात एक्टिवा सवार युवक किसी काम के सिलसिले से जा रहा था। इसी दौरान संविधान चौक से आइकोनिक मॉल के पास मर्सिडीज कार से उसकी एक्टिवा की टक्कर होते-होते बच गई।टक्कर से बचाव के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक जानबूझकर एक्टिवा को हिट करने लगे। मर्सिडीज सवार युवकों ने पिटा पीड़ित सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जब उसने कार चालकों को गाड़ी धीरे और सावधानी से चलाने को कहा, तो कार में सवार चार युवक बाहर निकल आए। पीड़ित के अनुसार चारों युवकों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने उसके सिर पर कड़े से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई और वह लहूलुहान हो गया। एक्टिवा सवार को गाली भी दी घटना के बाद आरोपी युवक गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में सिमरनजीत सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 12 टांके लगाए। आरोपियों के खिलाफ हो कार्रवाई पीड़ित ने इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और शहर में बढ़ती गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए।