जालंधर के मॉडल-टाउन में सिल्वर ज्वेलरी-शॉप में लगी आग:2फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू, शॉर्ट सर्किट की आशंका

जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक सिल्वर ज्वेलरी की दुकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान से लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंच मारकीट के प्रधान राजीव दुगल की ओर से फायर टीम के साथ मिल कर आग पर काबू पर लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दुकान के मालिक उस समय शहर से बाहर थे। मार्केट प्रधान राजीव दुगल ने बताया कि दुकान की मालकिन प्रिया वर्मा हैं, जो किसी निजी काम से पठानकोट गई हुई थीं। दुगल ने बताया कि चांदी और आरटीफीश्ल गहनों की दुकान है।आग लगने की सूचना मिलने के बाद वे जालंधर के लिए रवाना हो गई हैं। दुकानदार के करीबी रमेश नैयर आग दे फायर ब्रिगेड को फोन किया दुगल ने बताया कि आग लगते ही दुकान के करीबी रमेश कुमार नैयर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर जानकारी दी। नैयर ने इंसानियत दिखाते हुए दुकान का ताला तुड़वाकर आग बुझाने में मदद की, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारण दुकान के अंदर रखा काफी सामान जल गया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 60 से 70 प्रतिशत नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान का सही आकलन दुकान मालिक के आने के बाद ही हो सकेगा। फायर ब्रिगेड कर्मियों बोले काबू पा लिया गया फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या इन्वर्टर में खराबी माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की पुष्टि बिजली विभाग और फायर टीम की विस्तृत जांच के बाद होगी। बाकी कितना नुकसान हुआ है। इसके बारे में जानकारी दुकान मालिक प्रिया वर्मा ही दे सकते है। घटना के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मार्केट के कारोबारी मौके पर जुट गए थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।फिलहाल फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। दुकान के अंदर की स्थिति पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है।