जालंधर के नेशनल हाइवे पर हादसा, एक की मौत:दो गंभीर घायल, मुर्गियों से लदा लोडर ट्रक से टकराया, यातायात प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जालंधर में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जालंधर के नेशनल हाइवे पर गांव चचराड़ी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां मुर्गियों से लदी पिकअप गाड़ी और ट्रक की भीषण भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाईवे पर गांव चचराड़ी के नजदीक हुआ। मुर्गियों से लदी पिकअप गाड़ी पठानकोट से लुधियाना की ओर जा रही थी। पिकअप में सवार 55 वर्षीय परवेश, निवासी लुधियाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पिकअप के उड़े परखचे हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गाड़ी में सवार लोग लोहे के मलबे के बीच बुरी तरह फंस गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के इंचार्ज सतनाम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू करवाते हुए घायलों को बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। साथ ही गोराया पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। बेयरिंग जाम होने से पिकअप हुई बेकाबू पिकअप चालक हरप्रीत सिंह ने एसएसएफ टीम को बताया कि गांव चचराड़ी के पास अचानक गाड़ी का बेयरिंग जाम हो गया, जिससे वाहन बेकाबू हो गया और सीधे आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया। तकनीकी खराबी इतनी अचानक हुई कि चालक को संभलने का मौका नहीं मिला। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फिल्लौर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया घटना की सूचना मिलते ही थाना गोख्या की पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाया गया, जिसके बाद कुछ समय बाद यातायात को पूरी तरह सुचारू कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



