जालंधर के लम्मा पिंड चौक के हादसा:तेल टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत,शव सिविल अस्पताल में रखा गया

जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेल टैंकर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सिविल अस्पताल में रखवाया है। लम्मा पिंड चौक के पास उस समय हादसा हुआ, जब एक तेल टैंकर वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान चौक से निकल रहा साइकिल सवार टैंकर की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिली जानकारी के अनुसार टैंकर चालक की पहचान सतनाम सिंह निवासी अजनाला, अमृतसर के रूप में हुई है। वह सूखी पिंड डिपो से तेल लेकर नूरमहल की ओर जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना रामामंडी की पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने टैंकर चालक को लिया हिरासत में सूचना मिलने पर थाना रामामंडी के जांच अधिकारी एएसआई बलकरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान न होने के कारण शव को सिविल अस्पताल में 72 घंटों के लिए रखवाया गया है पुलिस ने टैंकर और उसके चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।