घनी धुंध में डिवाइडर पर चढ़ी कार, चालक बाल-बाल बचा:हादसे में कार का अगला टायर फटा,रिकवरी वैन से कार को टो कर रस्ता साफ किया
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जालंधर में पठानकोट हाईवे पर अड्डा ब्यास गांव के नजदीक सोमवार रात घने कोहरे के कारण एक कार हादसे का शिकार हो गई। कम विजिबिलिटी के चलते कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा, हालांकि ड्राइवर सुरक्षित रहा। जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि अड्डा ब्यास गांव के पास ढाबे के सामने एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी हटाकर ट्रैफिक कराया सुचारु मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि स्विफ्ट कार को अंकित निवासी उत्तमवाला, यमुनानगर (हरियाणा) चला रहा था। कार पठानकोट से जालंधर की ओर जा रही थी। अड्डा ब्यास गांव के पास घने कोहरे के कारण ड्राइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और कार सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार का अगला टायर फट गया और अलॉय व्हील भी टूट गया। हालांकि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद कार चलने की हालत में नहीं थी। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर ट्रैफिक सुचारू कराया और रिकवरी वैन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को टो कर सुरक्षित रूप से जालंधर भेज दिया



