जालंधर में हाईवे पर आलू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:अज्ञात वाहन की टक्कर, सड़क पर बिखरे सामान से कुछ देर लगा जाम
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय हाईवे पर आलुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की नुकसान नहीं हुई, जिससे राहत की बात रही। अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रॉली सड़क के बीचों-बीच पलट गई। हाईवे पर आलू की बोरियां फैलने से यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को बहाल कराया। जानकारी के मुताबिक, यह ट्रैक्टर-ट्रॉली जालंधर से पठानकोट की ओर जा रही थी और इसे जहांगीर पुत्र अलमारी, निवासी करतारपुर चला रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड से टक्कर मार दी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली सड़क के बीचों-बीच पलट गई। सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारियों के अनुसार, उन्हें यह सूचना एक राहगीर द्वारा दी गई थी। आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गईं हादसे के दौरान ट्रॉली में लदी आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और न ही कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हुआ। ट्रॉली मालिक ने तत्काल मजदूरों की व्यवस्था करवाई और सड़क पर बिखरी आलू की बोरियों को दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड करवाया। सड़क की पूरी तरह की गई सफाई इस बीच सड़क सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर फैले आलुओं को किनारे करवाया, ताकि कोई अन्य दुर्घटना न हो सके। इसके बाद सड़क की पूरी तरह से सफाई करवाई गई। सुरक्षा बल की तत्पर कार्रवाई के चलते कुछ ही समय में यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि हाईवे पर चलते समय सतर्कता बरतें और तेज रफ्तार से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



