जालंधर के थाना बारादरी में आटो चालक से बदमीजी:नशे में पुलिस कर्मी पर हंगामा, पार्षद पहुंचे, आरोपी कांस्टेबल लाइन हाजिर
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
जालंधर में थाना बारादरी में एक ऑटो चालक के साथ पुलिस कर्मी द्वारा बदतमीजी करने के आरोपों को लेकर देर रात हंगामा हो गया। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी शराब के नशे में था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना बारादरी में एक ऑटो चालक शिकायत देने पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मी पर नशे की हालत में ऑटो चालक से अभद्र भाषा में बात करने के आरोप लगे।घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्षद शैरी चड्ढा मौके पर पहुंचे। उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे, जिनकी मौजूदगी में थाने के बाहर हंगामा शुरू हो गया। पार्षद शैरी चड्ढा ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी नशे में धुत था और उसने एक गरीब व्यक्ति के साथ गलत शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए बेअदबी की। पुलिस कर्मी ने अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल पीड़ित चन्नी ने बताया कि उसका ऑटो पुलिस द्वारा इंपाउंड किया गया था। इसी मामले को लेकर वह थाना बारादरी पहुंचा था, जहां थाने के बाहर मौजूद पुलिस कर्मी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस कर्मी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए बदतमीजी जारी रखी। हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी काफी देर तक चले हंगामे के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से संबंधित पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी रविंदर ने बताया कि उन्हें इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। शराब के सेवन को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि यह भी जांच का विषय है और तथ्यों के आधार पर ही सच्चाई सामने आएगी।



