जालंधर देहात पुलिस ने किया एनकाउंटर:केसर धामी हत्याकांड के दो आरोपियों का मारी गोलियां, हत्या के बाद भाग गए थे दोनों आरोपी

जालंधर के आदमपुर में 2 दिन पहले हुए केसर धामी हत्याकांड के 2 आरोपियों को पुलिस ने एककाउंटर के बाद दबोच लिया। देहाती पुलिस ने सुबह 8 बजे के करीब बदमाशों को घेरा डाला। सरेंडर न करने पर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाशों की टांगों में गोली लगी। इसके बाद दोनों को काबू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। एक बदमाश की पहचान जस्सा के रूप में हुई है। इस पर पहले भी क्रिमिनल केस दर्ज हैं। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि दोनों अस्पताल में एडमिट करवाए हैं। जब छुट्टी मिलेगी तो पूछताछ की जाएगी। बावा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर केसर धामी को सिर में मारी थी गोलियां पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने 2 दिन पहले बावा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास गांव सदरा सोढ़ियां बुल्लोवाल के रहने वाले 22 वर्षीय केसर धामी की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में जस्सा की पहचान हुई थी। गोलियां मारने के बाद वह साथी के साथ भाग गया था और रास्ते में डरोली कलां के पास हथियार छिपा दिए थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि दोनों अल सुबह हथियार उठाने वाले हैं। इससे पुलिस पहले से ही इस इलाके में मौजूद थी। नाकाबंदी पर रुकने का इशारा किया तो फायर कर दिए एसएसपी ने बताया कि हथियार उठाने के बाद दोनों आरोपी डरौली कलां से जा रहे थे। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आरोपी के रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली चलाई तो गोलियां आरोपियों की टांगों में लगीं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए 2 पिस्तौल बरामद किए है। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर भी 4 फायर किए। आपसी रंजिश के चलते किया था केसर धामी का कत्ल पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले आदमपुर की संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर दोपहर 3 बजे केसर धामी को सिर में गोलियां मारी गई थीं। ये कत्ल किसी 4 साल पुरानी रंजिश के चलते कि गया था। गोलियां चलने के बाद आस पास के लोगों ने घायल हालत में केसर को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां डाक्टरों ने गांव सदरा सोढ़ियां बुल्लोवाल के रहने वाले 22 वर्षीय केसर धामी को मृत घोषित कर दिया था।