जालंधर सर्वोदय अस्पताल विवाद में नामजद आरोपियों की बढ़ीं मुश्किलें:कोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट,31जनवरी तक पेश करने के आदेश
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
जालंधर के सर्वोदय अस्पताल से जुड़े विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गैर-जमानती धाराओं में दर्ज केस में नामजद सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य आरोपियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। पंकज त्रिवेदी बनाम राजेश अग्रवाल मामले में माननीय अदालत ने थाना नवी बारादरी पुलिस से एफआईआर नंबर 233/25 में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। 31 जनवरी तक रिपोर्ट पेश करने के आदेशअदालत ने थाना नवी बारादरी के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि एफआईआर नंबर 233, दिनांक 23 दिसंबर 2025 में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की जाए। माननीय न्यायालय ने यह रिपोर्ट 31 जनवरी 2026 तक पेश करने के आदेश दिए हैं। इन आरोपियों पर दर्ज है केसनॉन-बेलेबल धाराओं के तहत दर्ज इस केस में सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टर राजेश अग्रवाल, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. संजय मित्तल, डॉ. अनवर खान और नोएडा निवासी सीए संदीप कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट के रुख के बाद इन सभी की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं। धारा 75 CrPC/79 BNSS के तहत दाखिल हुई थी अर्जीआरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धारा 75 CrPC/79 BNSS के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह आदेश पारित किया। इन धाराओं में दर्ज है एफआईआरगौरतलब है कि 23 दिसंबर 2025 को थाना नवी बारादरी में दर्ज इस एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराएं 420, 465, 467, 468, 471, 477-A और 120-B लगाई गई हैं। अब 31 जनवरी को पेश होने वाली पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की दिशा तय होगी।



