जालंधर में स्कूल बस ड्राइवर की संदिग्ध हालात में मौत:​परिवार का आरोप-पुलिस ने सीएम का दौरा बता ढूढने से किया मना, 7 दिन बाद मिला शव

जालंधर के गुरु नानक पुरा इलाके में एक स्कूल बस चालक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत के चलते यह घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह जालंधर मॉडल स्कूल में बस चालक था। परिजनों का कहना है कि 6 तारीख को कुछ रिकवरी कर्मी उसे अपने साथ लेकर गए थे। वे उसे यह कहकर घर से ले गए कि हमीरा से एक बस लेकर वापस आना है। एसएचओ ने पर्चा दर्ज करने से किया मना इसके बाद शमशेर घर नहीं लौटा। परिवार ने सुभानपुर थाने में शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि वहां उनकी बात नहीं सुनी गई और उन्हें जालंधर थाने भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि एसएचओ साहिल चौधरी ने भी पर्चा दर्ज करने से मना कर दिया। परिवार का आरोप है कि रिकवरी कर्मी परमजीत ने कहा था कि वह शमशेर को जालंधर छोड़ देगा, लेकिन बाद में उसने नशा करने की बात कही। परिजनों ने साफ कहा कि शमशेर किसी भी तरह का नशा नहीं करता था और उनके पास उसे ले जाने की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। खाली प्लाट से शमशेर का मिला शव परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर गाड़ी को रातों-रात जालंधर से लुधियाना पहुंचा दिया। जब परिवार पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचा, तब उन्हें जानकारी दी गई कि हमीरा के पास एक खाली प्लाट से शमशेर का शव बरामद हुआ है। भाई की मौत से परिवार पूरी तरह टूटा मृतक की बहन ने बताया कि उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और अब भाई की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वहीं परिजन बलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि चार युवक शमशेर को कार में बैठाकर बटाला ले गए थे, जिसके बाद हमीरा के पास उसका फोन बंद हो गया। दूसरी ओर, इस मामले में एसीपी ने बताया कि शमशेर बशीरपुरा इलाके का रहने वाला था और स्कूल बस चलाता था। ट्रांसपोर्ट नगर में उसकी मुलाकात रिकवरी एजेंट कर्मियों से हुई थी, जहां किसी गाड़ी को दूसरे व्यक्ति को सौंपना था। शमशेर गाड़ी लेकर आगे जा रहा था, जिसके बाद वह लापता हो गया। एसीपी के अनुसार आज सुभानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खाली प्लाट से शव बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।