जालंधर के न्यू करतार नगर में चोरी:दो दुकानों से नकदी व सामान उड़ाया, तीसरी दुकान में नाकाम रहे चोर, पुलिस कर रही जांच

जालंधर के मॉडल हाउस क्षेत्र के नजदीक न्यू करतार नगर में गुरुवार तड़के चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया गया, जबकि एक तीसरी दुकान में चोर असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। चोरी की घटना से इलाके में हडकंप यह चोरी की घटना न्यू करतार नगर इलाके की है, जहां गुरुवार सुबह करीब 4 बजे चोरों ने लगातार तीन दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। चोर दो दुकानों से सामान और नकदी लेकर फरार हो गए, जबकि तीसरी दुकान में लोगों की आवाजाही शुरू हो जाने के कारण वे वारदात को अंजाम नहीं दे सके और मौके से भाग निकले। ताले टूटे देख दुकानदारों के होश उड़ गए वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब दुकानदार सुबह अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे। ताले टूटे देख दुकानदारों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सलीम हेयर सैलून के मालिक सलीम ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे उन्हें पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा पड़ा था और अंदर से गल्ले में रखे करीब 3500 रुपए नकद और एक प्रैसिंग मशीन चोरी हो चुकी थी। स्टेशनरी की दुकान पर भी चोरों ने किया हाथ साफ सलीम ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के साथ-साथ सामने स्थित एक स्टेशनरी की दुकान को भी निशाना बनाया। स्टेशनरी की दुकान से भी चोर सामान चोरी कर फरार हो गए। हालांकि पास की एक अन्य दुकान के ताले तोड़े गए, लेकिन वहां चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही घटना की सूचना मिलने पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक्टिवा सवार दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इलाके के दुकानदारों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर रोष है और उन्होंने रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।