जालंधर के मॉडल टाउन में लगी आग:सिल्वर शोरूम में लाखों का सामान राख, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
जालंधर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके मॉडल टाउन में उस समय हड़कंप मच गया जब KFC के समीप स्थित सिल्वर के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में दहशत भर गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में देर रात सिल्वर के शोरूम में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआत में धुआं कम था, लेकिन महज कुछ ही मिनटों के भीतर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू आग के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां सायरन बजाती हुई घटना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाला। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को आसपास की अन्य दुकानों और रिहायशी इमारतों में फैलने से रोक लिया। लाखों का सामान जलकर राख इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग से लाखों रूपए का समान जलकर राख हो गया है।दुकान मालिक और प्रशासन अभी नुकसान के सटीक आंकड़ों का आकलन करने में जुटे हैं। आग बुझने के बाद भी दुकान से काफी समय तक धुआं निकलता रहा, जिसे पूरी तरह शांत करने में समय लगा।



