जालंधर के तंग बाजार में देर रात दिखा बारहसिंघा:लोगों में दहशत,मौसम बदलाव के चलते शहर की ओर भटक रहे जंगली जानवर

जालंधर के तंग बाजार इलाके में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी और व्यापारिक क्षेत्र में अचानक एक बारहसिंघा दिखाई दिया। आधी रात को जंगली जानवर के शहर में घुस आने से लोगों में दहशत फैल गई। मौसम में बदलाव और जंगलों में हालात बिगड़ने के चलते जंगली जानवरों के शहरों की ओर आने की आशंका जताई जा रही है। कुछ दिन पहले ज्योति चौक के पास भी बारहसिंघा देखे जाने की सूचना सामने आ चुकी है। देर रात करीब 12 बजे तंग बाजार की संकरी गलियों में बारहसिंघा घूमता नजर आया। उस समय बाजार लगभग बंद था, लेकिन आसपास रहने वाले लोग अपने घरों में मौजूद थे। जैसे ही लोगों की नजर जानवर पर पड़ी, इलाके में शोर मच गया और कई लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकले। रात के समय में अक्सर जंगली जानवर शहर के तरफ आ रहे है वहीं, जानवर के दिखते ही कई लोगों ने सुरक्षित दूरी से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर देते है। जिससे घटना की जानकारी तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में आसपास के इलाकों में भी लोग सतर्क हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह की घटना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी के घायल होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली। बारहसिंघा कुछ समय तक गलियों में घूमने के बाद दूसरी दिशा में निकल गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं जंगली जानवर दिखाई दे तो घबराएं नहीं। उसे भगाने या उसके पास जाने की कोशिश न करें। तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दें।