जालंधर न्यू विजय नगर में कोठी में लगी आग:मानसिक रूप से अस्वस्थ 28 वर्षीय युवती की मौत, शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की आशंका

जालंधर के न्यू विजय नगर इलाके में सोमवार शाम एक कोठी में आग लगने से 28 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और आग लगने के दौरान कमरे से बाहर नहीं निकल सकी। घटना सोमवार शाम की है, जब न्यू विजय नगर स्थित एक कोठी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर का एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। थाना चार की एसएचओ अनु पलयाल ने बताया कि शाम करीब 7:51 बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के समय युवती अपने कमरे में बेड पर लेटी हुई थी। मानसिक रूप से ठीक न होने के कारण वह न तो शोर मचा सकी और न ही खुद बाहर निकल पाई। आग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घर की दीवारों पर PVC की शीटें लगी होने के कारण आग ज्यादा भड़क गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती एक कांग्रेसी नेता की भांजी थी। मामले की जांच जारी है।