जालंधर के अवतार नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत:परिजनों ने बताया हार्ट अटैक लेकिन लोगों ने जताया नशे का शक
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जालंधर के थाना भार्गव कैंप के अधीन आते अवतार नगर में बुधवार सुबह 25 वर्षीय युवक सचिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां परिवार इसे हार्ट अटैक बता रहा है, वहीं स्थानीय चर्चाओं के अनुसार युवक नशे का आदी था। वेस्ट हलके में पिछले कुछ दिनों के भीतर यह तीसरे नौजवान की मौत है, जिससे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। जालंधर के अवतार नगर (मंगू बस्ती) में बुधवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब 25 वर्षीय सचिन नामक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। युवक की अचानक हुई मौत से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मृतक के परिजनों का दावा है कि सचिन की मौत अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। परिवार के मुताबिक, उसे अचानक दौरा पड़ा और जब तक उसे संभाला जाता, उसकी जान जा चुकी थी। हालांकि, मोहल्ले के लोगों का कहना कुछ और ही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सचिन नशे के सेवन का आदी था और इसी सिलसिले में वह पहले जेल भी जा चुका था। चर्चा है कि नशे की ओवरडोज या इससे जुड़ी किसी जटिलता के कारण उसकी जान गई है। गौर करने वाली बात यह है कि जालंधर वेस्ट हलके में नशे और संदिग्ध मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ ही दिनों के भीतर इस इलाके में यह तीसरे नौजवान की मौत है, जिसने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरी ओर, पुलिस इस मामले से पूरी तरह अनजान नजर आ रही है। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी मोहन लाल का कहना है कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है और न ही युवक की मौत का मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



