मुकेरियां में जॉय ज्वेलर की दुकान में लूट:लोहड़ी की रात 1.25 करोड़ के गहने और सामान ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

होशियारपुर में लोहड़ी की रात मुकेरियां–तलवाड़ा रोड पर स्थित जॉय ज्वेलर नामक सुनार की दुकान में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। देर रात एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोग दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ रेडीमेड और ग्राहकों का रखा सामान भी लूट ले गए। इस लूट में करीब 1.25 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, जॉय ज्वेलर के मालिक अनुज महाजन ने बताया कि वह रोज़ की तरह लोहड़ी की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात के समय उन्हें दुकान के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि दुकान के सामने कुछ अनजान लोग संदिग्ध हालत में खड़े हैं। चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक सूचना मिलते ही अनुज महाजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने दुकान को देखा तो शटर टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। शोकेस और काउंटर में रखे सोने-चांदी के गहने, रेडीमेड सामान और ग्राहकों का रखा हुआ सामान गायब था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दुकान मालिक के अनुसार लुटे गए सामान की कुल कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही मुकेरियां थाना प्रभारी दलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान और आसपास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक जंगी लाल महाजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे सुनियोजित लूट की वारदात बताया और पुलिस से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की कई एंगल से कर रही जांच पुलिस का कहना है कि अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस वारदात के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।