नकोदर बेअदबी कांड:स्पीकर से CBI जांच की मांग:1986 में हुए कांड को 39 साल बीतने के बाद भी नहीं मिला इंसाफ
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
जालंधर के नकोदर में वर्ष 1986 के दौरान हुए बेअदबी कांड में इंसाफ की मांग को लेकर शहीद भाई रविंदर सिंह के पिता बलदेव सिंह लित्तरां ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात की। इस दौरान बलदेव सिंह ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग करते हुए एक मांग-पत्र भी सौंपा। बलदेव सिंह ने बताया कि 2 फरवरी 1986 को नकोदर में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पांच स्वरूपों को अग्नि भेंट कर दिया गया था, जिससे पूरे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई थीं। इसके बाद 4 फरवरी 1986 को शांतिपूर्ण ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे सिखों पर पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिसमें चार सिख युवक शहीद हो गए थे। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि 39 साल बीत जाने के बावजूद उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। मुलाकात के दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए इसे हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जस्टिस गुरनाम सिंह जांच आयोग की रिपोर्ट के गुम हुए भाग-2 की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक उच्चस्तरीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की जाएगी। बलदेव सिंह ने बताया कि मांग-पत्र में साका नकोदर कांड की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपने, जस्टिस गुरनाम सिंह आयोग की पूरी रिपोर्ट पर चर्चा करने, गुम हुए भाग-2 का पता लगाने और दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है। पीड़ित परिवारों ने उम्मीद जताई है कि इस बार उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।



