फिल्लौर एनएच-44 पर शादी से लौटती कार हादसे का शिकार:महिलाएं-बच्चे सवार, तेज रोशनी बनी हादसे की वजह, कोई हताहत नहीं हुआ
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
जालंधर के फिल्लौर नेशनल हाइवे-44 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही एक कार तेज रोशनी के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में महिलाएं और बच्चे सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, काले रंग की कार में सवार लोग फिल्लौर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कार आर्मी कैंप के पास पहुंची, सामने से आ रहे किसी वाहन की तेज़ लाइट पड़ने से ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आया। तेज रोशनी से घबराकर चालक का संतुलन बिगड़ा तेज रोशनी से घबराकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार को काफी नुकसान पहुंचा। हादसे के समय कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। टीम ने स्थिति का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। कार सवार लोग बलाचौर की ओर से फिल्लौर जा रहे थे मामले की जानकारी देते हुए एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि कार सवार लोग बलाचौर की ओर से फिल्लौर विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है और हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य कर दिया गया है।



