फिल्लौर NH-44 लिंक रोड पर दर्दनाक हादसा:बाइक सवार की मौत, सड़क सुरक्षा बल ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस जांच शुरू
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पंजाब में लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने एक बार फिर जान ले ली। फिल्लौर के पास NH-44 से जुड़ी लिंक रोड पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय सामने आया, जब राहगीरों ने सूरज ढाबे के पास सड़क पर एक युवक को घायल अवस्था में पड़ा देखा। युवक के पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह बाइक से ही सफर कर रहा था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। सड़क सुरक्षा फोर्स को मौके पर पहुंचा घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स को मौके पर बुलाया गया। सड़क सुरक्षा बल के एएसआई सरबजीत सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था और उसे तत्काल चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता थी। युवक की हो गई मौत सड़क सुरक्षा बल ने बिना समय गंवाए 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया। घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल फिल्लौर में भर्ती कराया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मोटरसाइकिल पर लुधियाना जिले का नंबर प्लेट लगा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक लुधियाना का रहने वाला हो सकता है। हालांकि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान में फिलहाल दिक्कत आ रही है। पुलिस ने मृतक के बैग की तलाशी ली, जिसमें कुछ बर्तन और बच्चों की कॉपियां मिलीं, लेकिन कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक किसी कंपनी या निजी स्थान पर काम करता था और ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहा था। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखा गया पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के जिलों में सूचना भेज दी गई है और परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।



