जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान:नए भर्ती 1746 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे, सीएम ने माना पंजाब में गैंगवार बढ़ा, बोले-इसे रोकना आपकी ड्यूटी
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
जालंधर के PAP में पंजाब के CM भगवंत मान पहुंचे। सीएम ने यहां पर नए भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि आज 1746 नए लड़के-लड़कियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। हमने कैश और फरमाइश को खत्म कर दिया है। सीएम ने खुद माना की पंजाब में गैंगवार बढ़ी है। इसलिए अब इसे दूर करने के लिए नए रिक्रूट की भी जिम्मेदारी है। पंजाब सरकार अभी तक 63 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। सीएम ने कहा कि मैं पीएपी में बहुत बार आ चुका हैं। बतौर कलाकार कई बार प्रोग्राम करने के आ चुका हूं। अब होम मिनिस्ट्री मेरे पास है। मैं पुलिस को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। आपने जुगनू सीरीज देखी होगी। मेरे पास तो आज तक पंजाब पुलिस की वर्दियां पड़ी हैं। मुझे पता है कि पंजाब पुलिस की टोपी की झालर में अखबार रखना पड़ता है। ये मेरी तरफ से लोहड़ी का तोहफा सीएम भगवंत मान ने कहा कि जिनको नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनको मेरी तरफ से लोहड़ी की बधाई। ये आपको लोहड़ी का तोहफा है। आज शाम को अपने-अपने घर पर मीठा बनाएं। मुझे पता है कि जब आप तैयारी कर रहे होंगे, तो कई लोगों ने ताने मारे होंगे। रिश्तेदार भी तंज कसते होंगे। आज जब आपको नियुक्ति पत्र मिल गए तो वो सब बधाई देने आएंगे।



